उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक आवारा पशु (सांड) के हमले से एक बुजुर्ग 58 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक विभाग की टीम ने मृतक किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस-प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, मामला चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव का है, जहां गुरुवार की सुबह खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे एक 58 वर्षीय किसान भोपाल को आवारा पशु (सांड) ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद परिजनों द्वारा घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां किसान की दर्दनाक मौत हो गई
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने की कवायद शुरू कर दी है.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायल बुजुर्ग किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है.
मुजफ्फनगर: दहेज के लिए बहू की हत्या के आरोप में सास अरेस्ट, पति पहले ही चुका है गिरफ्तार
ADVERTISEMENT