मुजफ्फरनगर : बेटे को मरा समझ परिवार ने काटा बवाल, पुलिस ने उसे किया जिंदा बरामद, हैरान कर देगी कहानी

संदीप सैनी

• 02:21 PM • 15 Sep 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां पर युवक की सिर…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां पर युवक की सिर और एक हाथ कटी लाश मिली थी. वहीं पास के ही थाने के इलाके का एक युवक वहीं की रहने वाली युवती को लेकर फरार हुआ था. युवक के परिजनों ने लावारिश लाश को बेटे का होने की बात कही और जमकर हंगामा मचाया था. मगर, लोग हैरान तब रह गए जब पुलिस ने भागे हुए युवक-युवती को सुकशल बरामद कर लिया. अब पुलिस लावारिश लाश की पहचान करने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें...

युवक को पुलिस ने किया जिंदा बरामद

आपको बता दे कि 31 अगस्त को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नोना गांव निवासी सतीश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि गांव का ही मोंटू नाम का एक युवक उनकी बेटी को 29 अगस्त को घर से बहलाफुसला कर भाग ले गया है. जिसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर एक टीम को युवती की बरामदगी के लिए लगाया गया था. जिसने बुधवार देर रात को ही युवक और युवती को सकुशल बरामद कर लिया था.

बेटे को मृत समझ परिवार ने किया था हंगामा

वहीं 9 सितंबर को मेरठ जनपद के दौराला थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली थी, जिसका सिर गायब था और एक हाथ भी नहीं था. मोंटू के परिजनों ने उस लाश की पहचान मोंटू के रूप में की. इसके बाद परिवार के लोगों ने 13 सितंबर थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया और मोंटू की हत्या किए जाने की बात कहने लगे. वहीं मेरठ पुलिस से शव मिलने के बाद आरोपी युवक मोंटू के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मंसूरपुर थाने में 13 सितंबर को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया. मगर, कहानी में ट्विस्ट तब आय जब 13 सितंबर को ही मंसूरपुर थाना पुलिस ने फरार मोंटू और युवती को सकुशल बरामद कर लिया और थाने ले आई.

पुलिस ने दी जानकारी

अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. मामले को लेकर जानकारी देते हुए खतौली सीओ रविशंकर मिश्रा ने बताया कि, ‘ मंसूरपुर थाना क्षेत्र से भागे युवक-युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं, जिस लाश को मोंटू का होना बताया जा रहा था वह लाश दौराला क्षेत्र में मिली थी. उस मामले में दौराला थाना पुलिस जांच कर रही है और लाश किसकी है इसका पता लगाया जा रहा है. ‘

    follow whatsapp