उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला के निधन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता उनका निधन भारतीय किसान यूनियन के दो फाड़ होने से सदमे के कारण हुआ हो.
ADVERTISEMENT
सोमवार सुबह किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला का उस समय निधन हो गया था जब वह अपने घर पर बैठे अखबार पढ़ रहे थे. जिसके चलते ये कहा जा रहा था कि भारतीय किसान यूनियन के दो फाड़ होने की खबर अखबार में पढ़कर सदमे के चलते उनकी ह्रदयगति रुकने से मौत हुई है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुलाम मोहम्मद जौला शुरू से ही किसान संगठन के साथ रहे हैं और संचालन हमेशा वही करते थे. राष्ट्रीय संचालन का भी उनके पास में पद रहा है. बीच में वह कहीं पर भी रहे हों, लेकिन हमेशा परिवार का या टिकैत साहब से सम्बंधित कोई भी प्रोग्राम हुआ हो उसमे वह आते रहे हैं और हमेश वो साथ रहे हैं. कल भी वह टिकैत साहब की पुण्यतिथि पर वह वहां पर रहे और पूर्ण रूप से उन्होंने उनको याद किया.
राकेश टिकैत ने कहा कि आज उनका निधन हुआ जो बहुत ही दुखद घटना है. टिकैत साहब के बड़े ही क्लॉज साथी का आज देहांत हुआ है. हमें और किसान परिवार को पूर्णरूप से इसका दुख है. अखबार पढ़ते हुए बताया जाता है कि उनका निधन हुआ है.
भारतीय किसान यूनियन के दो फाड़ होने पर बोले राकेश टिकैत- इसके पीछे सरकार है
ADVERTISEMENT