आगरा नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार, 27 सितंबर को शहर के आठ प्रमुख रोड और चौराहों के नाम बदलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ. इसके तहत शहर में ‘घटिया आजम खान’ नामक सड़क का नाम अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के नाम पर होगा. आगरा शहर के मेयर नवीन जैन ने बताया है कि इस सड़क का नाम बदलने का प्रस्ताव आगरा के शहीद नगर वॉर्ड के पार्षद जगदीश पचौरी ने रखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
पार्षद जगदीश पचौरी के मुताबिक, “27 सितंबर को अशोक सिंघल की जयंती थी. उनकी जयंती के अवसर पर आगरा की ‘घटिया आजम खान’ नामक सड़क उनके नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया गया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सड़क अशोक सिंघल के नाम से जानी जाएगी.”
मेयर नवीन जैन ने बताया कि विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल का जन्म इसी रोड पर स्थित एक मकान में हुआ था. उन्होंने बताया कि 27 सितंबर 1926 को जन्मे अशोक सिंघल युवावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए थे और उन्होंने 1950 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई की थी.
सोमवार को आयोजित हुई निगम की कार्यकारिणी की बैठक में कई और रोड और चौराहों के नाम बदले गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं:
-
कहरई मोड़ मार्ग का नया नाम शहीद कौशल कुमार रावत मार्ग होगा.
-
शास्त्रीपुरम चौराहे का नया नाम भगवान चित्रगुप्त चौराहा होगा.
-
राजा मंडी किदवई पार्क पोस्ट ऑफिस मार्ग का नया नाम तात्या टोपे मार्ग होगा.
-
दीवानी चौराहा स्थित कांजी हाउस का नया नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय मवेशी गृह होगा.
-
सुल्तान गंज चौराहे का नया नाम स्वर्गीय सत्यप्रकाश विकल्प चौक होगा.
-
मधु नगर चौराहे का नया नाम महाराजा सूरजमल चौक होगा.
-
इसके साथ ही जाटव महापंचायत के सरपंच रहे स्वर्गीय देवी प्रसाद आजाद के नाम पर भी मार्ग का नाम होगा.
आगरा में डेंगू- 2 स्ट्रेन के 13 मरीज मिले, जानें क्या है ये और कितना है खतरनाक
ADVERTISEMENT