bulandshahr News: बुलंदशहर में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है. अलीगढ़ निवासी आकाश, जो आईपीसी की धारा 307 के तहत आरोपी है, उसे कोर्ट के आदेश पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए बुलंदशहर के परीक्षा केंद्र पर लाया गया. आकाश पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंचा. आकाश को अलीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के तहत बुलंदशहर के परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया. परीक्षा के बाद, आकाश को वापस अलीगढ़ ले जाया गया.
ADVERTISEMENT
आकाश पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है, जिसके कारण उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया था. कोर्ट के निर्देश के बाद उसे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई. इस घटना ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है, क्योंकि एक अभियुक्त होने के बावजूद आकाश को पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
आकाश का यह मामला दर्शाता है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत अभियुक्तों को भी उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है, और उन्हें न्यायिक आदेशों का पालन करते हुए कुछ विशेष परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों को पूरा करने का अवसर दिया जाता है. पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि आकाश परीक्षा दे सके, और इसके बाद उसे सुरक्षित वापस अलीगढ़ भेज दिया गया.
ADVERTISEMENT