बहराइच: बारावफात के जुलूस के दौरान करंट की चपेट में आने से 5 की मौत, CM योगी ने जताया शोक

राम बरन चौधरी

• 06:09 AM • 09 Oct 2022

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में रविवार सुबह जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान करंट की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित…

UPTAK
follow google news

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में रविवार सुबह जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान करंट की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि रविवार सुबह नानपारा कोतवाली की मैकूपुरवा ग्राम सभा के भग्गड़वा गांव में ग्रामीण अपने बच्चों के साथ बारावफात के जुलूस में हिस्सा ले रहे थे.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि सुबह करीब चार बजे जुलूस में शामिल कुछ लोग करंट की चपेट में आ गए, जिससे तीन बच्चों सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुमार के मुताबिक, गंभीर रूप से झुलसे चार अन्य लोगों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ग्रामीणों के अनुसार, जुलूस के ठेले में लगी लोहे की रॉड बिजली के तार से टकरा गई थी, जिससे ठेले में करंट उतर आया और नौ लोग उसकी चपेट में आ गए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अवध क्षेत्र में बाढ़ का कहर! बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के कई गांव डूबे, हालात बेकाबू

    follow whatsapp