बहराइच में हिंसक झड़प के बाद जबरदस्त तनाव, हाथों में लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतरे लोग, कर रहे ये मांग

राम बरन चौधरी

14 Oct 2024 (अपडेटेड: 14 Oct 2024, 11:58 AM)

Bahraich Violence Latest News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के कारण वहां जबरदस्त तनाव का माहौल है.

bahraich violence

bahraich violence

follow google news

Bahraich Violence Latest News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के कारण वहां जबरदस्त तनाव का माहौल है. घटना की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई.  बात इतनी बढ़ गई कि पथराव के साथ-साथ गोलीबारी भी शुरू हो गई, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

इस मांग पर अड़े लोग

गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

बता दें कि रविवार शाम को रामगोपाल की मौत की खबर फैलते ही जिले में हालात और बिगड़ गए. सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. गुस्साए लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की. हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई.

घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामगोपाल को मृत घोषित कर दिया. रामगोपाल के शव को लेकर उनके परिजनों और ग्रामीणों ने महसी तहसील के मुख्यालय पर धरना दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, और जिले की डीएम मोनिका रानी महिलाओं को समझाने की कोशिश कर रही हैं. उनके साथ एसपी वृंदा शुक्ला भी उपस्थित रहीं और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही हैं.

कैसे भड़की हिंसा

बता दें कि 13 अक्टूबर की शाम उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र में स्थित महाराजगंज कस्बे में दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. दुर्गा पूजा के समापन के उपलक्ष्य में निकली इस यात्रा में डीजे बजाने को लेकर समुदाय विशेष के दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई. यह तकरार इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते यह एक हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, बहस के दौरान एक गुट द्वारा छतों से पथराव शुरू कर दिया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही कुछ लोगों ने इस पथराव का विरोध किया, फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग की चपेट में आने से रामगोपाल मिश्रा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सालय में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
 

इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. 

    follow whatsapp