बलिया: प्राइमरी स्कूल की छत का प्लास्टर टूटकर गिरने से चार छात्राएं घायल

भाषा

• 07:05 AM • 31 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के चिलकहर स्थित प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में पढ़ाई कर रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर जाने से चार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के चिलकहर स्थित प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में पढ़ाई कर रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर जाने से चार छात्राएं घायल हो गईं.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के अनुसार, गड़वार थाना क्षेत्र तहत आने वाले शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में शनिवार दोपहर को छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया. जिस कमरे की छत का प्लास्टर गिरा, उसमें तकरीबन 20 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इस घटना में चार छात्राएं घायल हो गईं.

घायलों को तत्काल कुरेजी गांव स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पांचवीं कक्षा की छात्रा ऋचा (9) और तीसरी कक्षा की अनु (7) के गंभीर रुप से घायल होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय वीरपुर की कुछ समय पहले ग्राम प्रधान ने ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत मरम्मत कराई थी. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

    follow whatsapp