बांदा में रील बनाने के चक्कर में गई जान, खंभे से उल्टा लटककर दिखा रहा था स्टंट फिर हुआ ये हादसा

यूपी के बांदा जिले में एक युवक को इंस्ट्राग्राम रील बनाना हमेशा के लिए भारी पड़ गया. बताया जा रहा कि युवक एक खंभे में उल्टा लटककर जिम कर रहा था.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : यूपी के बांदा जिले में एक युवक को इंस्ट्राग्राम रील बनाना हमेशा के लिए भारी पड़ गया. बताया जा रहा कि युवक एक खंभे में उल्टा लटककर जिम कर रहा था, साथ ही अपने दोस्त से रील बनवा रहा था, उसी दौरान खम्भा अचानक गिर गया और  युवक सिर के बल जमीन पर आ गया. गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पुलिस पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, हालांकि परिजन पोस्टमार्टम के लिए मना कर रहे हैं. SHO ने बताया कि युवक को रील बनाने का शौक था, उसी दौरान खम्भा गिरने से नीचे दबकर उसकी मौत हुई है. परिजनों को समझाया जा रहा है, अभी वो परेशान हैं.

यह भी पढ़ें...

युवक को रील बनाने का था शौक

मामला मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा गांव का है, जहां के रहने वाले वरदानी के 21 वर्षीय बेटा शिवम को रील बनाने का शौक था, वह अक्सर बनाता भी रहता था. वह गांव के एक सरकारी स्कूल में जिम यानी सुबह का व्यायाम करने गया था, जहां स्कूल की छत पर बने झंडे फहराने वाले पोल से हाथों में ईंट लिए हुए उल्टा लटककर व्यायाम कर रहा था. दोस्तों से रील बनवा रहा था, उसी दौरान झटके में तेजी से झूलने में पोल टूट गया. जिससे शिवम सिर के बल नीचे जमीन पर गिर गया, ईट आदि भी गिर गयी. चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गयी. मौके पर मौजूद दोस्तो ने परिजनों को सूचना दी, जैसे ही उन्हें जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए.

रील बनाने के चक्कर में चली गई जान

वहीं इस हादसे के बारे में बात करते हुए पिता वरदानी ने बताया कि,  'वह दो भाइयों में छोटा है, एक बहन है. मैं बाहर परदेश में मजदूरी करता हूं, जबकि मृतक पानी के पाउच की सप्लाई रिक्शे के माध्यम से करता था. उसकी कमाई से घर परिवार का खर्च चलता था. ग्रामीणों ने बताया कि उसको रील बनाने का शौक था, अक्सर उल्टे तरीके से वीडियो बनाकर इंस्ट्राग्राम में शेयर करता था. घटना से कुछ देर पहले भी उसने पोल से लटकने का वीडियो डाला था.'

पुलिस ने दी ये जानकारी

SHO मटौंध राममोहन राय ने यूपी तक को बताया कि, 'एक युवक की पोल गिरने से मौत हुई है, उसके शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नही कराना चाहते, घटना को लेकर काफी परेशान है. उन्हें समझाया जा रहा है,  मौके पर दोस्तो और ग्रामीणों से बातचीत हुई, जानकारी हुई कि मृतक रील बनाने का शौकीन था. उसी में गिरने से हादसा हुआ है.' 

    follow whatsapp