Banda News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का बुल्डोजर एक्शन लगातार जारी है. माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के करीबियों के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं अब मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ भी बुल्डोजर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बांदा में प्रशासन द्वारा माफिया मुख्तार अंसारी के दो मददगारों के अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ढहा दिया गया है. पुलिस का दावा है कि ये दोनों पूर्व में मुख्तार अंसारी के परिवार की मदद करते थे. बता दें कि एसपी अभिनंदर ने इस बात की जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी को लॉजिस्टिक सपोर्ट और अन्य सहयोग देने वाला राफिकुसमद और इख्तियार अहमद के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.
लाइसेंसी डबल बैरक गन मिली
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी की मानें तो पुलिस को इनके घर से लाइसेंसी डबल बैरक गन मिली है. इसके साथ ही सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं. इसके संबंध में भी पुलिस इनकी गहराई से जांच कर रही है. इसी के साथ ठेकेदार राफिकुसमद के घर से 7 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. इसके खिलाफ रंगदारी मांगने का एक मामला भी दर्ज है.
एसपी ने ये बताया
एसपी अभिनंदन ने जानकारी देते हुए बताया, “ ये दोनों लोग जेल में बंद माफिया को मदद करते थे. आने-जाने के लिए गाड़ियां देते थे. इनके अवैध निर्माण भी था, जिसका नक्शा पास नहीं था. उसको गिराया गया है. इसके घर से गन बरामद हुई है और भारी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं. हम लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं. इसके साथ ही 7 लाख रुपये बरामद हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT