बांदा: पत्नी को लेने ससुराल गया पति, सास के इशारों पर ‘सालों’ ने जमकर धून दिया, पर क्यों?

Banda News: यूपी के बांदा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति को ससुराल से अपनी पत्नी को ले जाना…

UPTAK
follow google news

Banda News: यूपी के बांदा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति को ससुराल से अपनी पत्नी को ले जाना इतना भारी पड़ गया कि वह सीधे अस्पताल पहुंच गया. दरअसल आरोप है कि पीड़ित पति की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी और उसे अधमरा कर दिया. अब पीड़ित पति ने मामले को लेकर पुलिस में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा है. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली के तिंदवारी रोड से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, चिल्ला थाना के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी शादी कुछ साल पहले शहर कोतवाली तिंदवारी रोड पर रहने वाले परिवार की युवती से हुई थी.

पीड़ित पति ने बताया कि, “मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था. उसके साथ उसकी मां और कुछ रिश्तेदार भी थे. उसी दौरान घरेलू बातों से नाराज सास ने कहा कि तुम यहां मुंह दिखाने क्यों आए हो? मैं अपनी लड़की को तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगी. तो मैंने कहा कि मेरी शादी आपकी बेटी से हुई है. आप क्यों नहीं भेजोगी.

कर दिया अधमरा

पीड़ित का आरोप है कि वाद-विवाद में पत्नी का भाई भी वहां आ गया. कहासुनी में विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई. आरोप है कि तभी सास के कहने पर पत्नी के दोनों भाइयों ने गालियां देना शुरू कर दिया और लात घुसों से मार-मारकर उसे अधमरा कर दिया. इसमें युवक को गंभीर चोटें आई हैं.

इस पूरे मामले पर SHO थाना कोतवाली नगर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया, “युवक ससुराल में अपनी पत्नी को लेने आया था. उसी दौरान ससुरालियों ने मारपीट कर दी. केस दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है. आगे जो भी साक्ष्य आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.”

बांदा: 5 साल की मासूम के साथ रेप और हत्या के मामले में बुजुर्ग को फांसी की सजा

    follow whatsapp