Banda News: यूपी के बांदा में एक स्कूल में चल रहे क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने अपनी क्लास की छात्रा के साथ कथित छेड़खानी कर दी, जिससे परेशान छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की सारी जानकारी दे दी. इस घटना का पता चलते ही छात्रा के परिजन भड़क गए और उन्होंने आरोपी छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के एक इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक स्कूल में क्रिसमस का कार्यक्रम चल रहा था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान 10वीं क्लास में पढ़ने वाले 15 साल के छात्र ने क्लास की ही एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी.
घटना की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दे दी. इस बात से गुस्साएं परिजनों ने छात्र के साथ जमकर मारपीट कर दी. इसके बाद छात्र मामले की शिकायत करने के लिए थाने पहुंच गया और कार्रवाई की मांग करने लगा. पुलिस ने घायल छात्र को फौरन मेडिकल के लिए भेजा.
स्कूली बच्चों से जुड़ा मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुला लिया. पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में सुलह समझौता करवा लिया गया.
इस पूरे मामले पर प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया, “एक मामला संज्ञान में आया है, जिसमे एक नाबालिग छात्र पर आरोप था कि वह क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़खानी करता है. इस मामले में परिजनों ने मारपीट की. लड़के का मेडिकल कराया गया है, तहरीर मिली थी लेकिन दोनो पक्षों ने समझौता कर लिया है.”
बांदा: रातभर सिंचाई के लिए खेत में रहा किसान सुबह आया घर तो हो गई मौत, आखिर कैसे? जानें
ADVERTISEMENT