Banda News: यूपी के बांदा में पुलिस लाइन कैंपस में बिल्डिंग निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की 5वीं मंजिल से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि लिफ्ट के जरिए 5वीं मंजिल पर सीमेंट का मसाला ले जाते समय मजदूर ऊपर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
मृतक हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र का रहने वाला था और उसके 2 मासूम बच्चे हैं. परिजनों ने बताया कि पिछले 3 महीने से मृतक पुलिस लाइन में निर्माण कार्य में ठेकेदार के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि यह मामला पुलिस लाइन कैंपस का है. यहां पिछले कई महीनों से स्टाफ के रहने के लिए बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा है, जहां ठेकेदार के साथ हमीरपुर के मुस्करा का रहने वाला मजदूर मुकेश काम करता था. मुकेश की शनिवार शाम 5वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. पता चला है कि मजदूर सीमेंट का मसाला लिफ्ट से ऊपर ले जाते समय नीचे गिर गया. इसके बाद ठेकेदार ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी. मृतक के 2 बच्चे हैं, पत्नी सहित परिवार के रो-रोकर हाल बेहाल है.
DSP अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस लाइन में बन रही बिल्डिंग से एक मजदूर की गिरकर मौत हुई है, बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बांदा: डोली से पहले उठी अर्थी, शादी से पहले युवती ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया ये आरोप
ADVERTISEMENT