Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. बाराबंकी में एक स्कूल बस के पलटने की खबर सामने आई है. इस बस में बच्चे सवार थे जिनमें से 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत भी हो गई है. हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल बच्चों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पास के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
पिकनिक मना कर आ रहे थे बच्चे
बता दें कि ये हादसा बाराबंकी–फतेहपुर मार्ग के सलारपुर गांव के निकट हुआ है. यहां मंगलवार सूरत गंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का से बच्चे पिकनिक मनाने गए थे. शाम करीब 6 बजे लखनऊ चिड़ियाघर से पिकनिक मना कर लौट रही थी. बस बच्चों से भरी थी, अचानक सामने से बाइक आने से अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हुई और हाइवे किनारे जा पलटी. हादसे में 4 बच्चे और बाइक सवार समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है.
हादसे में चार मासूमों की गई जान
इस हादसे कई अन्य बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा कि बस में करीब 25 बच्चे सवार थे, हादसे के बाद मौके पर बच्चों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर देवा, फतेहपुर कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है. लखनऊ चिड़ियाघर से वापस आते वक्त यह हादसा हुआ है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है और बच्चों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है.
ADVERTISEMENT