UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के मौके पर भारी तनाव और हंगामा हो गया. इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग भी हुई. इस फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद भड़की भीड़ ने वाहनों और घरों को आग लगाना शुरू कर दिया और हिंदू-मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए.
ADVERTISEMENT
बहराइच में जबरदस्त तनाव
ये पूरा मामला बहराइच जिले के महराजगंज के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से सामने आया है. यहां रविवार शाम दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस निकल रहा था. इसी दौरान जुलूस मुस्लिम इलाके से गुजरा.
मिली जानकारी के मुताबिक, जुलूस इस दौरान जैसे ही अब्दुल हमीद के घर के आगे से निकला, तभी वहां अज्ञात लोगों ने मूर्तियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान फायरिंग भी हुई. इस फायरिंग में एक गोली 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को लगी और उसकी मौत हो गई.
फिर शुरू हुई जमकर आगजनी और तोड़फोड़
बता दें कि जैसे ही राम गोपाल की मौत की खबर फैली, लोग भड़क गए. लोगों ने सड़कों पर जमा होकर तोड़फोड़ और आगजनी करनी शुरू कर दी. इस दौरान वाहनों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 4 घरों में आग लगाई गई है. फिलहाल चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं.
30 लोग हिरासत में
एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला के मुताबिक, पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है. एक नामज़द आरोपी सलमान को गिरफ़्तार किया गया है. इसी के घर से फायरिंग और पथराव किया गया था.
DM ये बोलीं
इस मामले में जिले की डीएम मोनिका रानी ने बताया, मूर्ति विसर्जन रोक दिया गया था, लेकिन सभी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विसर्जन कराया जा रहा है. जिसने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उन अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. केस दर्ज किया गया है और इसमें 25 नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT