बरेली के BJP नेता ने दी धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने की धमकी, किस बात से नाराज हैं प्रदीप अग्रवाल?

कृष्ण गोपाल यादव

23 Jul 2024 (अपडेटेड: 25 Jul 2024, 05:05 PM)

बरेली भाजपा महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के ऐलान के बाद से हड़कंप मच गया है. अग्रवाल ने यह ऐलान किया है कि वह अब 15 दिनों के अंदर धर्म परिवर्तन लेंगे और हमेशा के लिए इस्लाम धर्म पना लेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में रहकर...

Picture: BJP Leader Pradeep Agrawal

Picture: BJP Leader Pradeep Agrawal

follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सियासी गलियारों में एक वक्त हलचल मची हुई है. इस सियासी हलचल के पीछे जो नेता हैं, उनका नाम प्रदीप अग्रवाल है. आपको बता दें कि बरेली भाजपा महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के ऐलान के बाद से हड़कंप मच गया है. दरअसल, प्रदीप अग्रवाल का शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया है. इस बात से निराश होकर अग्रवाल ने यह ऐलान किया है कि वह अब 15 दिनों के अंदर धर्म परिवर्तन लेंगे और हमेशा के लिए इस्लाम धर्म पना लेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में रहकर उनको कोई मदद नहीं मिल रही है. बता दें कि भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  फेसबुक पर पोस्ट लिख कहा है कि सांसद और विधायकों ने उनकी कोई मदद नहीं की है और इस बात से वह निराश हैं.

यह भी पढ़ें...

अग्रवाल का लाइसेंस क्यों हुआ था निरस्त?

 

मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2022 में बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले एक सिपाही के बेटे के साथ प्रदीप अग्रवाल की कहा सुनी हो गई थी. आरोप है कि इस दौरान अग्रवाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल के साथ फायर कर दिया था. इसमें सिपाही का बेटा हिमेश बुरी तरह से घायल हो गया था. इस पूरे मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ. मुकदमे में कार्रवाई होते ही बरेली के डीएम ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रदीप अग्रवाल के दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए थे.  

 

 

अग्रवाल ने फेसबुक पर लिखीं ये सब बातें

भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपना दर्द लिखा है. प्रदीप अग्रवाल ने फेसबुक पर लिखा, "मैं 1988 से भाजपा में सिपाही हूं. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रही या विपक्ष में रही, मैं हमेशा से साथ में रहा हूं. बिल्कुल निर्दोष होने के बाद भी 7 महीने जेल काटी है मैंने. अदालत ने भी मुझे निर्दोष माना है. इसके बाद भी मेरे दोनों शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है और बरेली के बड़े नेता कह रहे हैं मेरे पास आओ तुम्हारे सामने फोन करूंगा तो सब ठीक हो जाएगा. मैं जाऊं या ना जाऊं काम होना चाहिए, जो कि आज तक नहीं हुआ है." 

अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं, अफसरशाही हावी है: अग्रवाल

भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल ने आगे लिखा, "मेरे साथ जितना बुरा हो सकता था हुआ है. मैं अपनी सरकार के खिलाफ नहीं जा सकता, लेकिन मैं बहुत मजबूर हूं यह सरकार में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं. पार्टी के किसी भी विधायक-सांसद और पदाधिकारी की बात का संज्ञान भी नहीं लेते हैं. किसी की बात नहीं सुनते हैं. अफसर शाही हावी है. हम अधिकारियों के चक्कर काटते हैं, फिर भी कोई काम नहीं बनता है. मेरे ऊपर जो धारा 307 का मामला चल रहा है, मैं उसमें दोष मुक्त हो चुका हूं. फिर भी मेरा लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है. इस बात से मैं निराश हूं.

 

 

अग्रवाल ने कही इस्लाम धर्म अपनाने की बात

भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल ने कहा, "डीएम साहब ने मेरे दोनों लाइसेंस निलंबित कर दिए. उसी से मुझे रोष हुआ. फिर मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया कि अगर मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो मैं मुस्लिम धर्म अपना लूंगा. इसके बाद मेरे संगठन द्वारा, जनप्रतिनिधि द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया. इस पर तुरंत कार्रवाई की और मुझे अस्वाशत किया कि तुम्हारे साथ कोई अन्याय नहीं होगा, तुम सच्चे हो." 
 

    follow whatsapp