बरेली में आवारा कुत्तों ने 100 मीटर तक 2.5 साल की बच्ची को घसीटा, बुरी तरह नोंचा, हुई मौत

कृष्ण गोपाल यादव

02 Mar 2023 (अपडेटेड: 02 Mar 2023, 03:20 AM)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले मेें थाना सीबीगंज के बंडिया गांव क्षेत्र में ढाई साल की मासूम बच्ची को खूंखार कुत्तों ने नोचकर…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले मेें थाना सीबीगंज के बंडिया गांव क्षेत्र में ढाई साल की मासूम बच्ची को खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला. नहर के पास रहने वाले अवधेश गंगवार की ढाई साल की बच्ची परी मंगलवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी, तभी खूंखार कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और बच्ची को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गए. खूंखार कुत्तों से बच्ची जान बचाने के लिए चिल्लाती रही. लेकिन जब तक आसपास के लोग बचाने के लिए आते तब तक कुत्ते बच्ची पर बुरी तरह से हमला कर चुके थे. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

परिवार के लोगों को नहीं लगा पता

ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार को पता नहीं चला था कि बच्ची घर से कुछ दूरी पर निकल गई है. तभी घर से कुछ दूरी पर करीब 15 -20 कुत्तों ने बच्ची को निशाना बनाते हुए हमला बोल दिया. इस हमले में बच्ची जमीन पर गिर गई, जिसके बाद कुत्तों ने उसे नोंचना शुरु कर दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. आनन-फानन में परिवार के लोग बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बच्ची का पिता अवधेश मजदूरी करता है. इंस्पेक्टर सीबीगंज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

बच्ची को जिसने भी देखा वह दहल उठा

कुत्तों ने मासूम बच्ची को इतनी बुरी तरह काटा था कि जिसने बच्ची का शव देखा वह दहल उठा. बताया जा रहा है कि बच्ची के शरीर पर ऐसी कोई जगह नहीं बची, जहां पर घाव न मिले हों. बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.

15 दिन पहले भी कुत्तों ने किया था हमला

बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले भी कुत्तों ने 7 साल के जुबैर पर हमला कर दिया था. इस इलाके में कई खूंखार कुत्ते हैं, जो अक्सर लोगों पर हमला करते हैं. लोगों काट लेते हैं और इन घटनाओं के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. इस दर्दनाक घटना के बाद से इलाके में आवारा कुत्ते को लेकर दहशत भी बनी हुई है.

    follow whatsapp