Basti News Hindi: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से अनोखा मामला सामने आया है. यहां इस समय एक अनोखे टॉयलेट की खूब चर्चा हो रही है. यहां एक ही बाथरूम में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इन अनोखे टॉयलेट में दो सीट लगा दी गई हैं. इसी के साथ बाथरूम में गेट तक नहीं है. अब सवाल यह है कि इस बाथरूम का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कैसे कर सकता है?
ADVERTISEMENT
ये है मामला
Uttar Pradesh News: दरअसल यह पूरा मामला बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र से सामने आया है. यहां ऐसा शौचालय देखकर खुद पंचायतराज अधिकारी हैरत में पड़ गई. मिली जानकारी के मुताबिक, कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले गौराधूंधा गांव में सामुदायिक शौचालय में एक ही बाथरूम में दो सीट लगाई गई हैं.
10 लाख की लागत से हुआ निर्माण
बस्ती न्यूज़: बता दें कि गांव के प्रधान और सेंक्रेटरी ने 10 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया है. मगर आज तक कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर पाया है. क्योंकि यहां एक ही बाथरूम में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई और गेट भी नहीं लगवाया.
दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दी गई है
UP Viral News: इस मामले के सामने आते ही इसकी खूब चर्चा होने लगी. इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी नम्रता शरण से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि, “दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दी गई है और सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उक्त सामुदायिक शौचालय को ठीक करें. इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि, “वह खुद मौके पर जांच करने गई थीं और सामुदायिक शौचालय की हालत देखकर खुद अचरज में पड़ गईं.”
बस्ती: भाई की तरह लड़की को छेड़खानी से बचाता था ‘मैक्स’! शोहदे ने जहर देकर मार डाला?
ADVERTISEMENT