Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा पति, पत्नी और अपनी प्रेमिका के बीच फंस गए. पुलिस चौकी के अंदर एक तरफ पत्नी बैठी थी तो दूसरी तरफ प्रेमिका. दारोगा जी के इस मामले पर पुलिस भी बेबस नजर आई.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां चौराहे पर अचानक हाई प्रोफाइल ड्रामा शुरू हो गया. हुआ यूं कि पति ने दारोगा पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
बता दें कि दारोगा दीपक शर्मा गोरखनाथ थाने में तैनात है. आरोप है कि वह बस्ती अपनी पत्नी और प्रेमिका दोनों से मिलने आया था. बताया जा रहा है कि दारोगा दीपक अपनी पत्नी से मिलकर घर से निकला. इस दौरान दारोगा ने कुछ ही दूरी पर अपनी प्रेमिका को बुला लिया. पति को दारोगा पति की इस करतूता की आहट हो गई.
पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया
मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी को दारोगा पति पर शक हो गया. इसके बाद पत्नी ने पति का पीछा किया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद वहां जमकर ड्रामा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्नी ने पति और प्रेमिका की पिटाई की.
इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों का थाने ले आए. थाने में भी जमकर तमाशा होता रहा और पुलिसकर्मी बेबस नजर आए. दारोगा की पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि अब वह अपने पति दीपक के साथ नहीं रहना चाहती है क्योंकि उसके पति का काफी दिनों से किसी महिला से चक्कर चल रहा है. पत्नी इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाना चाहती है.
इस पूरे मामले पर दारोगा की पत्नी ने बताया कि, “ये एक औरत के साथ 6 साल से हैं. मेरी बेटी को घूमाने के बहाने मार्केट आए, जहां पर मैंने इन दोनों लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया. मेरे पति गोरखनाथ मंदिर में दारोगा के पोस्ट पर तैनात हैं और यह महिला भी गोरखपुर की ही रहने वाली है. हमें पहले से ही शक था, लेकिन आज हमने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. मैं चाहती हूं कि कार्रवाई हो, मुकदमा दर्ज हो.”
वाह भई वाह! बस्ती में एक ही शौचालय में लगा दीं 4 टॉयलेट सीट, कोई बताए कैसे होगा इस्तेमाल?
ADVERTISEMENT