UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 23 जुलाई को एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जनाजे की नमाज के लिए इमाम को बुलाया गया. आरोप है कि इमाम ने आखिरी समय में नमाज पढ़ने से मना कर दिया. उसका कहना था कि मरने वाला भाजपा का समर्थक है, ऐसे में वह जनाजे की नमाज अदा नहीं करवाएगा.
ADVERTISEMENT
उस समय तो पीड़ित परिवार ने किसी अन्य से जनाजे की नमाज करवा दी. मगर इसके बाद पीड़ित परिवार ने एसएसपी और जिलाधिकारी से मिलकर आरोपी इमाम की शिकायत की और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. अब पुलिस ने आरोपी इमाम राशित समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस की धारा 254, 351(2)/(3) के तहत केस दर्ज किया है.
भाजपा समर्थक होने के चलते इमाम ने नहीं पढ़ी नमाज
मृतक के बेटे दिलनवाज खान ने मामले की पूरी जानकारी दी है. उसने बताया, मेरे पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद जनाजे की नमाज होती है. तो परिवार ने इमाम साहब को बुलाया. इमाम ने आखिरी में जनाजे की नमाज अदा करने से साफ मना कर दिया.
बेटे के मुताबिक, जब हमने इसका कारण पूछा तो इमाम ने कहा कि हमारे पिता और हमारा परिवार भाजपा की तारीफ करता है. इसलिए हम नमाज अदा नहीं करेंगे. मृतक के बेटे ने कहा कि इसके बाद हमने अपने रिश्तेदार से जनाजे की नमाज अदा करवाई. पीड़ित ने इमाम के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डीएम ने ये बताया
इस पूरे मामले पर मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया, मामला संज्ञान में है. शिकायत प्राप्त हुई थी. शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. परिवार का कहना है कि इमाम ने नमाज नहीं अदा करवाई. मामले की जांच करवाई जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT