Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार की शाम यहां एक बिल्डिंग गिरने से कई लोग दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे लोगों को शुरू किया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
रविवार शाम यह हादसा हुआ है. हादसे की खबर सुनते ही सैकडों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मलबे में दबे लोगों को बचाने के प्रयास शुरू किए गए. मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद है.
सीएम योगी ने दिया ये निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंचने के और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT