इटावा: गड्ढे में जमा था नाली का पानी, उसमें गिर गया कॉन्स्टेबल का 2 साल का बेटा, हुई मौत

अमित तिवारी

• 10:08 AM • 11 Jan 2023

Etawah News: थोड़ी सी लापरवाही में कभी-कभी बड़ा हादसा हो जाता है, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इसकी एक नजीर देखने को मिली है.…

UPTAK
follow google news

Etawah News: थोड़ी सी लापरवाही में कभी-कभी बड़ा हादसा हो जाता है, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इसकी एक नजीर देखने को मिली है. आपको बता दें कि इटावा शहर में स्थित थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एकता कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे पुलिस कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी का 2 वर्ष का मासूम बेटा घर के बाहर खेल रहा था. तभी वह घर के बाहर बने उस गड्ढे में जा गिरा, जिसमें नाली का पानी जमा था. काफी देर तक बच्चे की खबर न मिलने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. तभी पड़ोसियों ने बताया कि वह गड्ढे में गिरा हुआ है. इसके बाद जल्दी से बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि नाली के पानी में डूबने से बच्चे की मौत होने की वजह बताई गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि गड्ढे में घर के ही नाली का पानी जमा होता था और वह घर के सामने में ही बन गया था. इस दुखद घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत मासूम के पिता थाना वैदपुरा में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं.

पुलिस ने कही ये बात

एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि ‘हमारे पुलिस विभाग के कॉन्स्टेबल सोनू सिंह की थाना वैदपुरा में पोस्टिंग है. क्यूआरटी पुलिस लाइन में इनकी ड्यूटी है. यह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, उसी समय इनका 2 साल का मासूम बेटा घर के ही सामने पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. मोहल्ले वालों ने बच्चे को ढूंढा, बच्चा पानी में मृत मिला. दुखद घटना घटित हुई है. इसकी विस्तृत छानबीन के लिए पुलिस जांच टीम लगी हुई है.’

इटावा: बंपर पैदावार के लिए फसल पर शराब छिड़क रहे किसान, अधिकारी ने कहा- इससे होगा नुकसान

    follow whatsapp