इटावा: दूल्हे ने लगा रखी थी विग, वरमाला से पहले दुल्हन ने किया शादी से इनकार, खूब मचा बवाल

अमित तिवारी

• 03:01 AM • 24 Feb 2022

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल जिले के उद्देतपुर के तुलसी मैरिज होम में मंगलवार को वरमाला से कुछ…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल जिले के उद्देतपुर के तुलसी मैरिज होम में मंगलवार को वरमाला से कुछ देर पहले दुल्हे के बाल नकली होने जानकारी पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. बाद में कुछ देर कहासुनी के बाद कन्यापक्ष के लोग अपने गांव लौट गए. वहीं, दूल्हे के पिता ने शादी न करने की शिकायत ऊसराहार थाने में की है. हालांकि, समझौता होने पर दोनों पक्षों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

शादी-विवाह में धोखे से होने वाले कारनामों की जब सच्चाई सामने आती है, तो विघ्न होना लाजमी है. बता दें कि भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ध्यानपूरा गांव के रहने वाले महेश चंद्र ने अपनी बेटी संगीता की औरैया जिले के बिधूना निवासी अजय कुमार के साथ शादी तय की थी. 16 फरवरी को लग्नोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ. वधु पक्ष ने बड़ी धूमधाम से यह कार्यक्रम संपन्न कराया. इसके बाद मंगलवार, 22 फरवरी को उद्देतपुर स्थित तुलसी मैरिज होम में बिधूना से बारात आई.

अजय कुमार बड़ी धूमधाम से दूल्हे राजा बने, घोड़ी पर सवार होकर द्वारचार कार्यक्रम के लिए दरवाजे पर पहुंचे. वधू पक्ष ने बारात का स्वागत किया. इसके बाद वरमाला के लिए दुल्हन स्टेज पर पहुंची. तभी अचानक से दुल्हन की सहेलियों को दूल्हे को देखकर कुछ शक हुआ. पता चला कि दूल्हा गंजा है और उसने विग लगाई हुई है. इसके बाद वरमाला है पहले ही दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.

मामले में दुल्हन ने बताया,

“हमारे साथ धोखा हुआ है. लड़का गंजा निकला, उसने नकली बाल लगा रखे थे. चेहरे पर सर्जरी भी थी. हमको धोखे में रखा गया. हम ऐसे लड़के से शादी नहीं कर सकते हैं. अगर हमसे जबरदस्ती की जाती तो हम आत्महत्या कर लेते.”

संगीता

शादी न होने पर वर और वधू पक्ष में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. तुरंत ही लड़की अपने पिता के साथ वापस घर चली गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा पक्ष ऊसराहार थाना पहुंच गया. बाद में पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष आपस में बिना कानूनी कार्रवाई के लौट गए.

थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के कुछ लोग आए थे. आपसी विवाद था. लेकिन कानूनी कार्रवाई नहीं की और आपस में ही समझौते की बात कह कर वापस चले गए.

इटावा: अंडर पास के नीचे डूबी स्कॉर्पियो, गाड़ी के अंदर महिलाएं-बच्चे, यूं बची सबकी जान

    follow whatsapp