फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद की रेलवे रोड के रॉयल गार्डन के रहने वाले सनी राम का 5 वर्षीय पुत्र विकास गुरुवार की शाम अचानक गायब हो गया. विकास उस समय गायब हुआ जब वह अपने बड़े भाई के साथ मेला देखकर लौट रहा था.
ADVERTISEMENT
बड़े भाई ने अपने छोटे भाई विकास को किसी अन्य शख्स के साथ जाते देखा था. जब काफी ढूंढने के बाद भी विकास का पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन पुलिस ने किसी होनी अनहोनी की आशंका से गायब हुए बच्चे का फोटो कई व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला.
सोशल मीडिया पर बच्चे के हुलिए पर किसी ने सूचना दी कि इस हुलिए के बच्चे को लेकर एक शख्स बाइक पर जा रहा है. पुलिस को पता लगा कि आकाश पुत्र रामकिशोर निवासी धर्मशाला थाना जैतपुर जिला आगरा एक बच्चे को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बड़ी तेजी से भागा है. पुलिस ने पीछा कर आरोपी आकाश को मैनरोड पर ही पकड़ लिया.
पूछताछ में आकाश ने जो बताया वह चौंकाने वाला था. आकाश का कहना था कि उसकी दो बेटी हैं, दूसरी बेटी 5 दिन पूर्व ही जन्मी थी, लेकिन आकाश की पत्नी की चाहत थी कि उसे बेटा हो, लेकिन जब बेटा नहीं हुआ तो आकाश ने अपनी पत्नी से कहा कि वह अब बेटा लेकर ही लौटेगा. इसी को लेकर ही आकाश ने जब तलाश शुरू की तो एक बच्चा उसे जाता दिखाई दिया, जिससे वह उठाकर ले गया.
बच्चे का पिता सनी राम ने बताया कि कल मेरे दोनों बच्चे मेला देख कर आ रहे थे. आरोपी और उसके बड़े भाई ने एक ₹5 वाला गेंद छोटे वाले बच्चे को दिलवा दिया. बहला-फुसलाकर कर इसको गाड़ी पर बैठा दिया. जब बड़े वाले बच्चे ने कहा कि इसका रोड साइड से नीचे तो आरोपी ने धक्का मार दिया. उसके बाद आरोपी छोटे वाले बच्चे को मोटरसाइकिल पर बिठाकर आगे कहीं ले गया.
फिरोजाबाद (देहात) के पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को एक बच्चा गायब हुआ था. सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. कई टीमें गठित की गई थीं. हमने गायब हुए बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. इसी बीच हमें एक सूचना मिली कि उसी होलिया का बच्चा एक व्यक्ति के साथ बाइक पर जा रहा है. हमारी टीम ने वहां पहुंच कर बच्चे को बरामद किया. आरोपी आकाश है, जो कि आगरा का रहने वाला है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फिरोजाबाद: डॉक्टरों ने बताया था महिला को मृत, श्मशान ले जाते वक्त वो हुईं जिन्दा, पर कैसे?
ADVERTISEMENT