यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर बढ़ा बवाल तो अब गाजियाबाद कमिश्नरेट के बाहर इकट्ठा हुई भीड़

मयंक गौड़

07 Oct 2024 (अपडेटेड: 07 Oct 2024, 01:21 PM)

UP News: डासना देवी मंदिर गाजियाबाद क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर हैं. इस मंदिर का प्राचीन इतिहास रहा है. जब से मंदिर पर भीड़ द्वारा हमले का मामला सामने आया है, तभी से यहां के हिंदू समाज के लोगों में भारी गुस्सा है.

Ghaziabad

Ghaziabad

follow google news

UP News: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने जब से पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया है, तभी से हड़कंप मचा हुआ है. डासना देवी मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात हैं. दरअसल पिछले दिनों इस बयान के विरोध में धर्म विशेष की भारी भीड़ मंदिर की तरफ बढ़ रही थी. ऐसे में विवाद की स्थिति हो गई थी. 

यह भी पढ़ें...

हिंदू संगठनों और मंदिर की तरफ से आरोप लगाया गया था कि उस दौरान मंदिर पर हमले की कोशिश की गई थी. इसी को लेकर अब गाजियाबाद में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. अब भारी संख्या में लोग कमिश्नर ऑफिस पहुंचे हैं.

गाजियाबाद के कुछ लोगों के ऐलान के बाद जमा हुई भीड़

बता दें कि डासना देवी मंदिर गाजियाबाद क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर हैं. इस मंदिर का प्राचीन इतिहास रहा है. जब से मंदिर पर भीड़ जमा होने का सामने आया है, तब से यहां पर विवाद बढ़ गया है. हालांकि पुलिस का कहना था कि कुछ युवक ही मंदिर के बाहर आकर शोर मचा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने भगा दिया था. पुलिस ने किसी भी प्रकार की हिंसा के दावों पर खारिज कर दिया है. मगर गाजियाबाद की सड़कों पर भारी संख्या में निकली लोगों की भीड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, आज गाजियाबाद के निवासियों ने हिंदू संगठनों और मंदिर समिति के साथ मिलकर लोगों को जमा होने का आह्वान किया था. 

इस आह्वान पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई और सभी मंदिर पर हुए पथराव के विरोध में पुलिस लाइन स्थित कमिश्नरेट ऑफिस पहुंच गए. य़हां आकर हिंदू समाज के लोगों ने भारी विरोध-प्रदर्शन किया. यहां डासना मंदिर पर हुए हंगामे के विरोध में खूब नारेबाजी हुई और मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. भारी भीड़ को देखते हुए एहतियातन पुलिस लाइन कमिश्नर ऑफिस के बाहर भारी तादाद में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

क्या हुआ था मंदिर के बाहर?

पुलिस के मुताबिक, मंदिर के बाहर युवा जमा हो गए थे और शोर मचा रहे थे. पुलिस ने मौके से उन्हें हटा दिया था. बता दें कि गाजियाबाद से आई कई वीडियो पूरे प्रदेश में वायरल हुई थी. वीडियो में भारी संख्या में लोग सड़कों पर दिख रहे थे और महंत के बयान के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे थे.

    follow whatsapp