ज्ञानवापी: टिकैत बोले- विकास के काम पर कोई बात नहीं हो रही, मंदिर-मस्जिद हर गांव में हैं

दुष्यंत त्यागी

• 11:07 AM • 17 May 2022

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे के दौरान सोमवार को वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.…

UPTAK
follow google news

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे के दौरान सोमवार को वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. बागपत में मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि यह पोलिटिकल इश्यू है और इससे उनका कोई लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़ें...

बीकेयू राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा,

“देश तो प्रभावित हो ही रहा है. यहां पर कोई विकास के काम पर कोई बात नहीं हो रही. भई मंदिर-मस्जिद तो हमारे हर गांव में बने हुए हैं. जनसंख्या पर इन्हें करना चाहिए, उस पर कर नहीं रहे. जनसंख्या कानून की घोषणा भी चुनाव के समय ही करेंगे क्या?

राकेश टिकैत

गौरतलब है कि वाराणसी की एक स्थानीय अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर किए गए सर्वे का काम सोमवार को समाप्त हुआ. हिन्दू पक्ष का दावा है कि मस्जिद के वजू खाने में शिवलिंग मिला है. इसके बाद अदालत ने जिला प्रशासन को कथित शिवलिंग तथा उसके पाए जाने के स्थान को सील करके वहां किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी है.

हालांकि मुस्लिम पक्ष शिवलिंग मिलने के दावे को गलत ठहरा रहा है. उसका कहना है कि मुगल काल की मस्जिदों में वजू खाने के अंदर फव्वारा लगाए जाने की परंपरा रही है. उसी का एक पत्थर सर्वे में मिला है, जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है.

ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के हल्ले के बीच जानें अबतक क्या-क्या हुआ, किसका पलड़ा भारी?

    follow whatsapp