Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले के नैशनल हाईवे-34 पर एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने 6 साल की मासूम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना का दर्दनाक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसको एक नजर में देख पाना बेहद ही मुश्किल है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले में मौदहा कस्बे के नरायच गांव में नैशनल हाईवे-34 पर एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने 6 साल की मासूम बच्ची को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची को रौंद कर भाग रहे ट्रक चालाक को बाइक सवारों पकड लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
नैशनल हाईवे पर आए दिन होने वाले हादसों को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने हाईवे पर डिवाइडर न बनने की स्थिति तक ब्रेकर बनवाने की मांग की है.
जिस 6 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है, नाम मदीहा बताया जा रहा है. वह खेलते-खेलते हाईवे पर पहुंच गई, डंपर ने उसे रौंद. चूंकि यह हादसा नारायच गांव में ही हुआ था इसलिए आनन फानन में यहां लोगों का तांता लग गया और कुछ लोगों ने भाग रहे डंपर सहित उसके चालाक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पकड़े गए ड्राइवर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. स्थानीय जमशेद अहमद, सिराजउद्दीन, नूर मुहम्मद ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि आए दिन हाईवे पर हादसे होते हैं, अगर प्रशासन डिवाइडर नहीं बनवा सकता तो कम से कम ब्रेकर बनवा दे, जिससे हादसों में लगाम लग सके. घटना के बाद इस दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसको देख कर लोगों के दिल दहल जा रहे है.
हमीरपुर: बदहाल व्यवस्था! 3 सालों से जिला अस्पताल में नहीं है हड्डी का डॉक्टर, मरीज बेहाल
ADVERTISEMENT