हमीरपुर: कोहरे का कहर! ट्रक और कार में हुई भिड़ंत, कार सवार तीनों की जलकर दर्दनाक मौत

नाहिद अंसारी

• 05:59 AM • 12 Jan 2023

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बार फिर घने कोहरे का कहर दिखने को मिला. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक और एक कार…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बार फिर घने कोहरे का कहर दिखने को मिला. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई. इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों की जिंदा जल कर दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

दरअसल यह पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से सामने आया है. यहां घने कोहरे की वजह से एक ट्रक और कार के बीच तेज टक्कर हो गई.  इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक चित्रकूट से दर्शन कर माधवगढ़ जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

इस पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि, “बीते बुधवार रात करीब 10 बजे बुंदेलखंड के ग्राम इटैलियाबाजा थाना जरिया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक और कार के बीच तेज टक्कर हो गई. कार में सवार सभी 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर फौरन पुलिस और अधिकारी पहुंचे. प्रथम दृष्टया देखने पर यह प्रतीत हो रहा है कि कार विपरीत दिशा में चल रही थी और उसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.”

हमीरपुर: रूम हीटर में हुआ शॉर्ट सर्किट और घर में लगी भीषण आग, मां समेत 2 बेटियों की मौत

    follow whatsapp