Hathras Bus Accident: घायलों से अस्पताल में मांगे जा रहे पैसे? प्रधान का दावा- मैंने 2000 रुपये भेजे

अरविंद शर्मा

• 10:31 AM • 07 Sep 2024

Hathras Bus Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे ने आगरा जिले के सेमरा गांव को शोक में डुबो दिया है. इस हादसे में गांव के 17 लोगों की जान चली गई, जिससे मातम का माहौल है.

Hathras Bus Accident

Hathras Bus Accident

follow google news

Hathras Bus Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे ने आगरा जिले के सेमरा गांव को शोक में डुबो दिया है. इस हादसे में गांव के 17 लोगों की जान चली गई, जिससे मातम का माहौल है. जानकारी के अनुसार, आगरा के सेमरा गांव से लगभग तीन दर्जन लोग हाथरस में चालीसवें की रस्म में शामिल होने गए थे. वापसी के समय एक रोडवेज बस ने मैजिक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिसमें 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 12 सदस्य भी मारे गए, जबकि अन्य मृतक उनके रिश्तेदार और गांव के आसपास के रहने वाले थे.  हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अलीगढ़ और आगरा के अस्पतालों में चल रहा है. घायलों के परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. 

यह भी पढ़ें...

ग्राम प्रधान ने भेजे 2000 रुपये!

सेमरा के ग्राम प्रधान संदीप दिवाकर ने कहा, "यह हमारे क्षेत्र के लिए दर्दनाक घटना है. 17 लोग काल के गाल में चले गए. आज सुबह मेरे पास फोन आया था कि कोई 1800 रुपये मांग रहा है. फिर मैंने अपने मोबाइल से 2000 रुपये मेडिकल शॉप वाले के खाते में डाले. ये अव्यवस्था मुझे बताई गई है." 

मृतकों के पड़ोसी उस्मान खान ने बताया, "मैजिक टेम्पो में 28 से 30 लोग थे. ये लोग हाथरस से लौट रहे थे. चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में इनका एक्सीडेंट हुआ. रोजवेज बस ने पीछे से रौंद दिया, जिसमें 17 लोग खत्म हो गए. बाकी सब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. अभी तक यहां 3 से चार महिलाओं समेत अन्य लोगों की डेड बॉडी आई हैं."

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने एक्स पर कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. 

 

 

सेमरा गांव में हर तरफ शोक और निराशा का माहौल है, जहां लोग अपने प्रियजनों को खोने का गम मना रहे हैं. इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है, और प्रशासन की ओर से घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है. 

    follow whatsapp