UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित नरेश चिकन कॉर्नर में थूक कर रोटी बनाई जा रही थी. थूक के रोटी बनाते हुए वीडियो भी सामने आ गई है. नरेश चिकन कॉर्नर में शहजाद नामक युवक रोटी बनाने का काम करता था. मगर वह रोटी बनाते हुए उसमें थूक भी देता था. फिर वही रोटी लोगों को परोस दी जाती थी.
ADVERTISEMENT
अब जब इसकी वीडियो सामने आ गई तो हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस ने फौरन थूक कर रोटी बनाने वाले आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में साफ-साफ शहजाद की हरकत दिखाई दे रही है. इसी के साथ ये पूरा मामला चर्चाओं में आ गया है.
बागपत से आई लगातार इस तरह की तीसरी वीडियो
बता दें कि थूक कर फेस मसाज करना, थूक कर रोटी बनाना, पेशाब मिलाकर जूस मिलाना जैसी घटनाएं पिछले काफी समय से लगातार सामने आ रही हैं. इसको लेकर अब लोग भी सतर्क होने लगे हैं. बागपत की ही बात की जाए तो हाल ही में ये तीसरा वीडियो है, जिसमें इस तरह का मामला सामने आया है.
वीडियो में सब कुछ दिख रहा है
दरअसल ये वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर से सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यहां काम करने वाला शहजाद थूक कर रोटी बना रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और उसके बाद उसको पकाने के लिए तंदूर में डालता है.
वीडियो में युवक 1 मिनट के अंदर 3 बार थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पुलिस भी जांच में जुट गई है और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT