Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां परिवार परामर्श केंद्र में एक दंपति के बीच झगड़े की वजह जानकर काउंसलर उस वक्त चौंक गए जब शख्स ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खुद तो शराब पीती है और उसे भी जबरदस्ती पिला देती है. रोज-रोज की इस जबरदस्ती से तंग आकर पति अपनी पत्नी को मायके छोड़ आया है. वहीं, जब पत्नी ने इस बात की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पति-पत्नी के बीच के झगड़े को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया.
ADVERTISEMENT
काउंसलर ने और क्या-क्या बताया?
काउंसलर के अनुसार जब दोनों पति-पत्नियों की काउंसलिंग हुई, तो दोनों के बीच मौके पर ही तकरार होने लगी. पति का आरोप है कि पत्नी रोज दारू पीती है और उसे भी जबरदस्ती पिला देती. और वह रोज-रोज शराब नहीं नहीं पी सकता. मगर पत्नी दारु पीने के लिए रोज जबरदस्ती करती है. पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी एक बार में तीन से चार पैग पीती है जबकि उसे शराब पीना बिल्कुल पसंद नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ पत्नी ने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है.
पत्नी ने क्या आरोप लगाया?
सिकंदरा में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया है. अब वह मायके में रह रही है. इसके बाद पति को राजस्थान से काउंसलिंग के लिए बुलाया गया. पति ने बताया कि दो महीने पहले उसकी शादी हुई थी. पहली ही बार में उसने शराब पीने की बात कही. इसके बाद हर रोज शराब पीने लगी और उसे भी जबरदस्ती पिलाने लगी. वो पत्नी की शराब पीने की लत से बेहद परेशान हो गया और मजबूरी में मायके छोड़ गया. फिलहाल काउंसलर ने उन्हें अगली तारीख दी है, समझौता कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT