Bahraich News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भेड़िए की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, सूब के बहराइच जिले में भेड़ियों ने अब तक 8 लोगों की जान ले ली है और 30 से ज्यादा लोगों को घायल किया है. आदमखोर भेड़ियों के आतंक के आतंक से लोगों को बचाने के लिए जिले में 'ऑपरेशन भेड़िया' चलाया जा रहा है. ऑपरेशन की कमान जिले की डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला के हाथों में है. ऐसे में आज यूपी Tak आपको इन दोनों अफसरों की कहानी बताएगा.
ADVERTISEMENT
कौन हैं IAS मोनिक रानी?
उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मोनिका रानी 2010 की IAS अधिकारी हैं. उन्होंने 70वींरैंक हासिल कर यह मुकाम पाया था. 1982 में जन्मी मोनिका रानी मूल रूप से हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं. उन्होंने बीकॉम और इकोनॉमिक्स में एमए किया है.
बच्चे की देखभाल के साथ की UPSC की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनिका रानी का बचपन से ही IAS बनने का सपना था. वह अपने भाई से बेहद प्रेरित थीं, जिन्हें उन्होंने घंटों पढ़ाई करते देखा था. मगर साल 2005 में उनकी शादी हो गई. वह एक बच्चे की मां बनीं और दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में उनकी टीचर की नौकरी भी लग गई. मोनिका रानी का शिशु जब आठ महीने का था तब उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. मोनिका ने घर की जिम्मेदारियां, फुल टाइम टीचर की जॉब और बच्चे की देखभाल के बीच समय निकालकर तैयारी की और आखिरकार साल 2010 में उन्होंने UPSC परीक्षा में 70वीं रैंक हासिल की.
कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला?
उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वृंदा शुक्ला 2014 बैच की IPS अफसर हैं. 1989 में जन्मी वृंदा शुक्ला मूल रूप से हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली हैं. उन्होंने इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल स्टडीज और फ्रेंच लिटरेचर में बीए किया है.
वृंदा के पति भी हैं IPS
वृंदा ने अपने बचपन के दोस्त अंकुर अग्रवाल से शादी की है. खास बात यह है कि दोनों आईपीएस हैं. वृंदा शुक्ला के पति अंकुर अग्रवाल भी यूपी के चंदौली जिले के मौजूदा पुलिस कप्तान हैं. पति-पत्नी की एक मजेदार कहानी यह है कि नोएडा में एडिश्नल डीसीपी के पद पर अंकुर तैनात थे, तब उनकी बोस डीसीपी वृंदा ही थीं. IPS वृंदा शुक्ला अपनी ड्यूटी से इतर महिलाओं, बच्चों और पीड़ित-शोषितों के न्याय के लिए भी सक्रिय रहती हैं. समसामयिक मुद्दों को लेकर उनके लेख अखबारों और डिजिटल मीडिया के मंचों पर प्रकाशित होते रहते हैं.
ADVERTISEMENT