Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है. बता दें कि पंडित के.के शंखधार को सिर कलम करने की धमकी मिली है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है.
ADVERTISEMENT
रास्ते में रोककर दी धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, पंडित के.के शंखधार को कुछ युवकों ने रास्ते में रोक लिया और सर तन से जुदा करने की धमकी दे दी. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “ हमें रास्ते में रोका गया तो हम रूके. एक व्यक्ति छुरा दिखा रहा था और कह रहा था कि इस पर नाम लिखा है तेरा. वह 10 से 15 लड़के थे. आला हजरत से आ रहे थे. रास्ते में पकड़ कर बोले कि तेरी गर्दन काट देंगे. यहां भीड़ है, लेकिन जब भी अकेले मिलेगा तेरा काम तमाम कर देंगे.”
लड़कियों का करवाते हैं विवाह
सवाल उठता है कि के.के शंखधार को ही ये धमकी क्यों दी गई? मिली जानकारी के मुताबिक, के.के शंखधार से कई कट्टरवादी संगठन नाराज हैं. बताया जाता है कि के.के शंखधार लंबे समय से दूसरे समुदाय की युवतियों की उनके हिंदू प्रेमी युवकों से शादी विवाह कराने का कार्य कर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बात को लेकर पंडित के.के शंखधार को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. मगर पिछले दिनों देश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है, जिसके बाद ये मामला गंभीर हो गया है.
लगाई सुरक्षा की गुहार
धमकी मिलने के बाद के.के शंखधार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस संबंध में उन्होंने बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया से मुलाकात भी की है. इस दौरान उन्होंने पूरी घटना की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी की तरफ से उन्हें सुरक्षा देने का भरोसा दिया गया है. इसी के साथ एसएसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित थाने को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए हैं.
बरेली: प्यार के आगे टूटी धर्म की दीवार! मुस्लिम लड़की ने धर्म बदल हिंदू युवक से रचाई शादी
ADVERTISEMENT