जौनपुर में आधी रात मचा कोहराम, बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 6 मजदूरों की मौत

राजकुमार सिंह

26 Feb 2024 (अपडेटेड: 26 Feb 2024, 08:39 AM)

उत्तर प्रदेश के कासगंज के बाद अब जौनपुर में ट्रैक्टर हादसा हो गया. जौनपुर जिले में रविवार रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कासगंज के बाद अब जौनपुर में ट्रैक्टर हादसा हो गया. जौनपुर जिले में रविवार रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. जौनपुर के समाधगंज रायबरेली हाइवे के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ढलाई मशीन ट्रैक्टर पर सवार 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. जबकि इस हादसे में बस सवार 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया.

यह भी पढ़ें...

आधी रात हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक पुलिस के मुताबिक हादसा सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज के पास हुआ. सभी मजदूर मकान की ढलाई करके लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस  ने सभी घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल बचाव कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर अलीशाहपुर गांव के रहने वाले थे. ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक घटना हाल ही में यूपी के कासगंज में सामने आई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी. 

    follow whatsapp