दुधवा टाइगर रिजर्व में दिखा अति दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, इस अद्भुत किंग वल्चर को देख सब हैरान

अभिषेक वर्मा

• 03:25 AM • 15 Mar 2023

Lakhimpur Kheri News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई स्थानों से दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध देखने को मिले थे. इसमें से सबसे खास दुर्लभ…

UPTAK
follow google news

Lakhimpur Kheri News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई स्थानों से दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध देखने को मिले थे. इसमें से सबसे खास दुर्लभ गिद्ध कानपुर में देखने को मिला था. यह एक हिमालयन गिद्ध था जो हिमालय की ऊंची चोटियों पर पाया जाता है. इसे देख कर हर कोई हैरान था. इसी बीच यूपी के लखीमपुर खीरी से भी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कर हर कोई हैरान है.

यह भी पढ़ें...

अति दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध कैमरे में हुआ रिकॉर्ड

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa National Park & Tiger Reserve) के जंगल में गिद्धों की एक अति दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध देखने को मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये अति दुर्लभ गिद्ध रेड हेडेड वेल्चर है. इसे देखे जाने की खबर और फोटो जैसे ही सामने आए दुधवा टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

इस अति दुर्लभ गिद्ध को किंग ऑफ वल्चर कहा जाता है

दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रंगा राजू टी ने बताया कि ये गिद्ध दुधवा में सोनालीपुर रेंज में दिखा है. इस रेड हेडेड वेल्चर की फोटो भी ले आए हैं. उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. यह गिद्धों की सबसे दुर्लभ प्रजाति है. इसको किंग वल्चर यानी गिद्धों का राजा भी बोला जाता है.

‘अत्यंत दुर्लभ प्रजाति है ये’

दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि प्रकृति के सफाई कर्मचारी कहे जाने वाले गिद्धों की यह प्रजाति समस्त प्रजातियों में अत्यंत दुर्लभ प्रजाति है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दुर्लभ प्रजाति रेड हेडेड वल्चर को संरक्षण प्रदान करने के लिए जनपद महाराजगंज में जटायु  ब्रीडिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है.

    follow whatsapp