Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में गौनेरियाबाबू के पास राज्य परिवहन निगम की एक बस पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
इस हादसे पर महराजगंज के सदर कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया, “गोरखपुर से महाराजगंज आ रही इस बस में 51 लोग सफर कर रहे थे. घटना बुधवार की रात करीब 11.30 बजे की है.
उन्होंने आगे कहा कि 24 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं 16 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि महराजगंज के जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने जिला अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों का इलाज चल रहा हैं.
महराजगंज: स्कूल से लौट रहे थे छात्र-छात्रा, अचानक दोनों ने खा लिया जहर, आखिर क्यों?
ADVERTISEMENT