UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपने घर में महिलाओं के कपड़े पहने बंधा हुआ मिला. शख्स का बकायदा महिलाओं की ही तरह से श्रंगार भी हुआ था. शख्स का दावा था कि उसके घर में 2 बदमाश महिलाओं के भेष में आए और लूट को अंजाम दे गए. इस दौरान दोनों बदमाशों ने उसे बेहोश करके उसे महिलाओं वाले कपड़े पहना दिए और उसका श्रंगार भी कर दिया.
ADVERTISEMENT
शख्स ने दावा किया कि बदमाश 20 हजार रुपये उसके घर से ले गए. बता दें कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भी सकते में आ गई. मगर अब पुलिस ने शिकायत करने वाले शख्स को ही हिरासत में ले लिया है. दरअसल शख्स ने खुद ही इस अजीबो-गरीब लूट की साजिश रची थी.
जानिए पूरा मामला
साहिब थाना क्षेत्र के लाजपत नगर इलाके में रहने वाले विनोद राय एक निजी कंपनी में काम करते हैं. उनके द्वारा साइन बाबा थाना पुलिस को सूचना दी गई कि उनके घर में महिलाओं के भेष में दो बदमाश आए और लूट की घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि घर में घुसे दो बदमाशों में से एक महिला थी, जबकि दूसरा बदमाश पुरुष था. बदमाशों ने उसे बेहोश कर दिया और उसको महिलाओं के कपड़े पहना दिए और उसके हाथ-पैर भी बांध दिए.
पुलिस जांच में ये सामने आया
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित ने ही अपने साथ लूट की फर्जी कहानी बनाई थी. एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि विनोद राय के एक बेटे की मौत हो चुकी है तो वहीं दूसरा बेटा डिप्रेशन में है. उनके एक बेटे ने निजी फाइनेंस कंपनी से 60 हजार का लोन लिया था, जिसका लोन नहीं चुकाने पर उनके पास वसूली के फोन आ रहे थे. बेटे को जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी. ऐसे में उन्होंने लूट की फर्जी कहानी रची.
ADVERTISEMENT