Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में छेड़खानी का विरोध करना एक नाबालिग लड़की को महंगा पड़ गया. युवक ने छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग लड़की की डंडे से पिटाई कर डाली, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. नालाबिग की बर्बरता से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि जब पीड़िता ने थाने आकर पुलिस से मामले की शिकायत की तो पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई की. आरोप है कि आरोपी युवक जब पुलिस से छूटकर आया तो वह पीड़िता के घर पहुंचा और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो 22 दिसंबर का है.
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां छेड़खानी का विरोध करना नाबालिग को इतना भारी पड़ गया कि आरोपी ने नाबालिग लड़की की बर्बरता से पिटाई कर डाली. इसका वीडियो क्षेत्र में और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस मामले में पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि, “वह पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत है. वह ड्यूटी करने के लिए चली गई थी और उसका लड़का स्कूल चला गया था. उसकी दो बेटियां घर पर अकेली थी. छोटी बेटी घर पर नीचे काम कर रही थी तभी पड़ोस का रहने वाला आरोपी विमल घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा. जब उसने विरोध किया तो दबंग युवक ने बेटी की लाठी से पिटाई करनी शुरू कर दी. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची बड़ी बहन की भी युवक ने पिटाई की.”
पीड़ित की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और बेटियों को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. इसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने युवक के खिलाफ सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उसे छोड़ दिया. युवक दोबारा पीड़िता के घर पहुंचा और उसने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी.”
पीड़ित की मां ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
फतेहपुर में लव जिहाद! सोनू बन प्रेम-जाल में फंसाया और किया ‘रेप’, युवती ने ये बताया
ADVERTISEMENT