बलिया में मिजोरम पुलिस के जवानों की तबियत हुई खराब, फिर पता चली ‘स्पेशल धतूरा चिकन’ की गजब कहानी

अनिल अकेला

• 01:25 PM • 29 May 2024

UP News: बलिया में मिजोरम पुलिस के जवान चुनावी ड्यूटी करने के लिए आए हुए हैं. इसी बीच मिजोरम पुलिस के 7 जवानों ने स्पेशल धतूरा चिकन खा लिया. इसके बाद ये पूरा मामला चर्चाओं में आ गया. जानिए

Ballia News

Ballia, Ballia News, Mizoram Police, Mizoram, Ballia Chunav, Ballia Lok Sabha Seat, UP News, UP Viral News, UP Viral

follow google news

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चुनावी ड्यूटी पर आए मिजोरम पुलिस के कई जवान अचानक बीमार हो गए. मिजोरम पुलिस के करीब 7 जवानों की इतनी तबियत खराब हो गई, जिससे वह बेहोश तक होने लगे. जैसे ही ये बात प्रशासन को पता चली, हड़कंप मच गया. मिजोरम पुलिस के जवानों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि डॉक्टरों ने फौरन सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कर दिया और इनकी जांच की. इस दौरान इन बीमार मिजोरम पुलिस के इन जवानों ने डॉक्टरों को जो-जो बताया, उसे सुन डॉक्टर भी हैरान रह गए. दरअसल इन जवानों ने डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने धतूरा चिकन खाया था, जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई.  

धतूरा चिकन खाना पड़ा भारी

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह मिजोरम पुलिस के ये जवान कही से धतूरा ले आए. इन्होंने चिकन में धतूरा डाला और उसे खाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि स्पेशल धतूरा चिकन खाने के कुछ ही देर बाद इन सभी जवानों की तबियत खराब होना शुरू हो गई. 

बताया जा रहा है कि ये 7 जवान कही से धतूरा ले आए और उसे चिकन में डालकर खाना शुरू कर दिया. इसके बाद उनके पेट में दर्द होने लगा और इन्हें बेहोशी होने लगी. इसके बाद इन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

बता दें कि जैसे ही इन जवानों ने डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने चिकन में धतूरा डालकर धतूरा चिकन खाया तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने सभी जवानों को एडमिट करके उनका इलाज शुरू किया. इलाज के बाद बीमार जवानों को राहत मिली. डॉक्टरों का कहना है कि अगर इन जवानों को लाने में 1 या 2 घंटे और हो जाते तो इनकी जान भी जा सकती थी. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में आ गया है.

मिजोरम पुलिस के जवानों के अधिकारी का कहना है कि ये सभी जवान अपनी मर्जी से धतूरा ले आए और उसे चिकन में डालकर खाना शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि शायद इन जवानों को धतूरा के बारे में जानकारी नहीं थी. इन्होंने किसी को बताया भी नहीं कि वह चिकन में धतूरा मिलाकर खाने वाले हैं. फिलहाल सभी जवान स्वस्थ हैं. मामले को पूरा जानने के लिए देखिए ये पूरी वीडियो

 

    follow whatsapp