Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पोस्ट ऑफिस में तैनात एक कर्मचारी पिछले 32 सालों से फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी कर रहा था. आरोप है कि कर्मचारी ने फर्जी तरीके से मार्कशीट में अपने अंक बढ़ाकर नौकरी हासिल की थी. आरोपी कर्मचारी पिछले 32 सालों से नौकरी करता रहा, लेकिन अब आकर उसका खेल उजागर हो गया.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए ये हैरान कर देने वाला मामला
दरअसल ये पूरा मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके के पोस्ट ऑफिस से सामने आया है. यहां तैनात अधिकारी के द्वारा एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि आरोपी कर्मचारी ने फर्जी तरीके से मार्कशीट से छेड़छाड़ करके, अपने नंबर बढ़ाकर नौकरी हासिल की थी.
इस पूरे मामले में सिविल लाइंस थाना की पुलिस ने जांच शुरू की थी. जांच के दौरान अधिकारी द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
32 साल मिली थी नौकरी
मिली जानकारी के मुताबिक, डाकघर मुरादाबाद में तैनात प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने कार्यालय सहायक अरविंद मोहन शर्मा के खिलाफ पीजी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी. आरोप था कि मंडलीय कार्यालय मुरादाबाद में कार्यालय सहायक के पद पर तैनात अरविंद मोहन शर्मा ने नौकरी पाने क लिए फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र लगाए थे. करीब 32 साल पहले डाक विभाग में इस पद पर भर्ती निकली गई थी.
मामले की जांच कराई गई तो खुलासा हुआ कि 32 साल पहले एक कर्मचारी जो डाकघर में लगा था, उसके द्वारा अपनी फर्जी मार्कशीट (नंबर की टेंपरिंग करके) लगाई गई थी. वह पिछले 32 सालों से डाकघर में नौकरी करता रहा. आरोप सही पाए जाने पर आरोपी कर्मचारी को नौकरी से निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी अरविंद मोहन शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 में केस दर्ज किया है.
इस मामले को लेकर एसपी क्राइम अशोक कुमार ने बताया, “ प्रवर डाक अधीक्षक के द्वारा एक सूचना सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई थी. डाक विभाग में बीते 32 वर्ष से एक शख्स नौकरी कर रहा था. उसके द्वारा हाईस्कूल या इंटर के नंबरों में छेड़छाड़ी की गई थी. हेराफेरी करके शख्स ने नौकरी ली थी. डाक विभाग के द्वारा पूरे मामले की जांच कराई गई. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. इस आधार पर आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.”
मुरादाबाद: स्कूल में जबरन कटवाए गए छात्रों के बाल? परिजन पहुंचे थाने, जानें फिर क्या हुआ
ADVERTISEMENT