Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चलती ट्रेन में यात्री की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति की कपड़े उतारकर उसकी बेल्टों से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित का कहना है कि चोरी के आरोप के साथ ही उसे जय श्रीराम का नारा नहीं बोलने पर भी मारा गया है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बीते गुरुवार का है. आरोप है कि दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों ने चोरी के आरोप में युवक की पिटाई कर दी. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान लोगों ने उससे धार्मिक नारे न लगाने को लेकर भी उसकी जमकर पिटाई की.
अन्य यात्रियों की मदद से पीड़ित यात्री को मुरादाबाद स्टेशन पर उतार दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवकों को जीआरपी पुलिस ने बरेली रेलवे स्टेशन पर उतारकर हिरासत में ले लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.
‘जय श्रीराम के नारे लगाने पर भी मारा’
पीड़ित आसिम ने बताया, “ट्रेन में हापुड़ से कुछ लोग चढ़े. भीड़ में उसको घेरा और उसको चोर बताते हुए उसकी पिटाई चालू कर दी. मेरे पास 2200 रुपये भी थे वह भी निकाल लिए”. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उससे कहा कि जय श्रीराम के नारे लगाओ. मगर उसने नारा नहीं लगाया तो उसको जमीन पर लिटा दिया और काफी मारा और उसे अधमरा कर दिया.
इस पूरे मामले पर सीओ जीआरपी देवीदयाल ने बताया, “एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन में 2 लोग एक व्यक्ति को पीट रहे थे. आरोपियों को हमारी टीम ने फौरन हिरासत में ले लिया. कार्रवाई की जा रही है.”
मुरादाबाद: मेडिकल छात्रा ने डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर रेप करने का लगाया आरोप
ADVERTISEMENT