बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को आया हार्ट अटैक! अस्पताल में अभी कैसा है हाल, वकील ने ये बताया

यूपी तक

• 09:06 PM • 28 Mar 2024

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबियत अचानक फिर खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि इस बार मुख्तार की हालत काफी गंभीर है.

UPTAK
follow google news

Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बाहुबली मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बेहद गंभीर तौर पर बिगड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी को इस बार हार्ट अटैक आया है. इसके बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बैरक में तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार डॉक्टर के सामने ही बेहोश हो गया. इसके बाद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया है. 

यह भी पढ़ें...

मुख्तार अंसारी के तबीयत बिगड़ने की खबर उनके वकील को भी लगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनके वकील  नसीम हैदर ने कहा कि मुझे सिर्फ इतनी सूचना मिली है कि मुख्तार की तबीयत बेहद खराब है. वकील ने बताया कि इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है.

    follow whatsapp