Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बाहुबली मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बेहद गंभीर तौर पर बिगड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी को इस बार हार्ट अटैक आया है. इसके बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बैरक में तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार डॉक्टर के सामने ही बेहोश हो गया. इसके बाद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया है.
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी के तबीयत बिगड़ने की खबर उनके वकील को भी लगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनके वकील नसीम हैदर ने कहा कि मुझे सिर्फ इतनी सूचना मिली है कि मुख्तार की तबीयत बेहद खराब है. वकील ने बताया कि इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT