बरेली: चढ़ा प्यार का ऐसा रंग युवती शहनाज से बनी सुमन, कर ली अपने अजय से शादी, जानें

Bareilly News: कहते हैं कि प्यार में धर्म-क्षेत्र आगे नहीं आता है. मोहब्बत जब होती है तो इंसान किसी भी हद तक चला जाता है.…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: कहते हैं कि प्यार में धर्म-क्षेत्र आगे नहीं आता है. मोहब्बत जब होती है तो इंसान किसी भी हद तक चला जाता है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है. यहां शहनाज नामक युवती को अजय से प्यार हो गया और फिर युवती ने हिंदू धर्म को अपनाकर हिंदू रीति रिवाजों से अपने प्रेमी अजय से शादी कर ली.

यह भी पढ़ें...

दरअसल यह पूरा मामला बरेली के सुभाषनगर से सामने आया है. यहां शहनाज और अजय में ऐसी मोहब्बत हुई की शहनाज सुमन देवी बन गई और उसने अजय के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली. शहनाज से सुमन देवी बनी युवती ने 7 फेरे, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना और अजय से शादी कर ली.

लड़की का हुआ शुद्धिकरण

मिली जानकारी के अनुसार युवती का पहले शुद्धिकरण करवाया गया. ये विवाह बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने संपन्न करवाया. पहले युवती का शुद्धिकरण किया गया और उसका नाम बदला गया. इसके बाद युवती और युवक का हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से विवाह करवाया गया.

विवाह के दौरान लड़की ने सात फेरे लिए, लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भरा, उसे मंगलसूत्र पहनाया और विवाह संपन्न हुआ. शादी कराने वाले पंडित ने जानकारी देते हुए कहा कि इन दोनों ने अपने बालिग होने के कागज दिखाए और शादी करने के लिए बोला.

लड़की ने लगाया परिवार पर आरोप

शहनाज से सुमन देवी बनी युवती का कहना है कि उसकी हिंदू धर्म में आस्था है, जिस वजह से उसने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाया है और अपनी मनपसंद के लड़के से शादी की है. इसी के साथ युवती ने अपने परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्हें प्रेम प्रसंग के बारे मे पता चला तो उसको मारा पीटा गया. वहीं लड़के का कहना है कि वो दोनों शादी से खुश है उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि लड़की के परिवार से उनको खतरा है

वहीं इस मामले में बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि उनके पास एक नव वैवाहिक जोड़ा आया था. जिनका कहना है कि उन्होंने घरवालों के इच्छा का खिलाफ जाकर शादी कर ली है और अब उन्हें धमकी मिल रही है. लड़की मुस्लिम है और उनसे हिन्दू धर्म अपनाकर अपने दोस्त से शादी कर ली. इस पूरे मामले में जोड़े को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

बरेली: चूहे की हत्या के बाद अब हुआ कुत्ते का मर्डर, शव हुआ गायब, पुलिस ने उठाया ये कदम

    follow whatsapp