Noida News : एक तरफ देश में हिजाब पर विवाद बना हुआ है तो दूसरी तरफ ईरान में हिजाब को लेकर पिछले कुछ समय से काफी हंगामा हो रहा है. ईरानी महिलाएं हिजाब के विरोध में सड़कों पर आ गई हैं. पूरे विश्व से ईरानी महिलाओं को समर्थन मिल रहा है. इसी बीच नोएडा में भी एक महिला ने ईरानी महिलाओं के समर्थन में बड़ा कदम उठाया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि नोएडा की निवासी डॉ अनुपमा भारद्वाज ने ईरानी महिलाओं के समर्थन में अपने बाल काट दिए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बाल खुद काट रही हैं. महिला ने यह कदम ईरानी महिलाओं के समर्थन में उठाया है.
इस पूरे मामले पर महिला ने कहा कि हम 21वी सदी में पहुंच गए हैं लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं दुख पहुंचाती हैं. बात किसी धर्म की नहीं बल्कि बात महिला अधिकारों की है. उन्होंने आगे बताया कि भारत में भी महिलाओं के लिए कई समस्याएं हैं जिसपर बात करने की जरूरत है लेकिन यह समय माहसा आमिनी के समर्थन में ध्यान आकर्षित करने का समय है.
ईरान में सड़कों पर उतरी महिलाएं
आपको बता दें कि ईरान में हिजाब की अनिवार्यता को लेकर विरोध हो रहा है. पूरे देश में विरोध की चिंगारी पहुंच चुकी है. ईरानी महिलाओं के समर्थन में दुनियाभर से आवाज उठ रही है.दूसरी तरफ ईरानी सरकार विरोध प्रदर्शनों को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि यह पूरा मामला तब खड़ा हुआ जब ईरान में हिजाब के विरोध में गिरफ्तार हुई 22 वर्षीय कुर्दिश महिला माहसा अमिनी की मौत हो गई. बताया गया कि उसकी मौत पुलिस की गिरफ्तारी के दो दिन बाद हुई. इसके बाद वहां की महिलाओं ने ईरानी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी ईरानी महिलाओं का समर्थन किया है.
गाजियाबाद में भी Hijab विवाद! प्रिंसिपल के पास जब हिजाब पहन पहुंचीं लड़कियां तो ये हुआ
ADVERTISEMENT