ओमप्रकाश ने जबरन कराया सेक्स चेंज…मुजफ्फरनगर के मुजाहिद का अजीब आरोप, कई ट्विस्ट हैं मामले में

संदीप सैनी

20 Jun 2024 (अपडेटेड: 20 Jun 2024, 07:28 PM)

UP News:मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स का जबरन लिंग परिवर्तन ऑपरेशन करा दिया गया. अब पीड़ित ने सामने आकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. जानिए ये पूरा मामला.

MUZZFFARNAGAR NEWS

MUZZFFARNAGAR NEWS

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स का आरोप है की ओमप्रकाश नामक एक आदमी ने जबरन उसको बहला-फुसलाकर उसका गुप्तांग कटवाया और डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन करवाकर उसका लिंग परिवर्तन करा दिया गया. आरोप लगाने वाले शख्स का नाम मुजाहिद है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि पीड़ित मुजाहिद के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी बुधवार को मेडिकल कॉलेज में आरोपी डॉक्टर और ओमप्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया है. मगर अब इस मामले में नया एंगल भी सामने आ गया है. दरअसल आरोप लगाने वाले मुजाहिद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लिंग परिवर्तन के ऑपरेशन के लिए खुद को ही जिम्मेदार बता रहा है. 

जानिए क्या है पूरा मामला

ये  अजीबो-गरीब मामला मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. यहां मुजाहिद नाम के शख्स ने जो आरोप लगाए हैं, उसने सभी को हैरान कर दिया है. उसका आरोप है कि ओमप्रकाश नाम के शख्स ने उसे बहला-फुसलाकर अपने अस्पताल में भर्ती करवाया. फिर डॉक्टरों से मिलीभगत करके उसका सेक्स चेंज यानी लिंग परिवर्तन करवा दिया. 

बता दें कि पीड़ित मुजाहिद के आरोपों से हड़कंप मचा हुआ है. भारतीय किसान यूनियन भी पीड़ित के लिए सड़कों पर उतर आया है. मगर अब एक वीडियो ने इस पूरे मामले को उलझा दिया है. दरअसल मुजाहिद के सनसनीखेज आरोपों के बाद अब मेडिकल कॉलेज सामने आया है और उसने एक वीडियो जारी की है.

वीडियो में ये कहता हुआ दिख रहा है मुजाहिद

मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो में पीड़ित मुजाहिद खुद सब कुछ बयां करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में वह कह रहा है, ‘वह अपना जेंडर चेंज का ऑपरेशन कराना चाहता है. इसको लेकर जितने भी कॉम्प्लिकेशंस हैं, सभी के बारे में मुझे बता दिया गया है' 

वीडियो में पीड़ित कहता हुआ नजर आ रहा है, ‘मुझे पता है कि एक बार ये ऑपरेशन हो जाने के बाद मैं वापस पहले जैसा कभी नहीं हो सकता. वह मानसिक रूप से बीमार भी नहीं है और उसे तनाव भी नहीं है. वह बिना किसी दबाव के अपना अपना ऑपरेशन यही कर रहा हूं. वीडियो में मुजाहिद ये भी कहता हुआ नजर आ रहा है कि ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की घटना घटती है तो अस्पताल, डॉक्टर या नर्स, किसी की कोई जिम्मेदार नहीं होगा. इसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा. 

क्या कहा सीएमएस कीर्ति गोस्वामी ने ?

फिलहाल ये पूरा मामला काफी चर्चाओं में आ गया है. सोशल मीडिया और क्षेत्र में इस केस को लेकर खूब चर्चा की जा रही है. अब बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज की सीएमएस कीर्ति गोस्वामी ने इस पूरे मामले पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि,  मुजाहिद  करीबन एक-दो महीने से रेगुलर आकर प्लास्टिक सर्जरी के डॉक्टर को  दिखा रहा था. उसने सभी तरह की जांच करवाई थी. 20 साल के मुजाहिद ने खुद की रजामंदी से ही लिंग परिवर्तन करवाया था.

(हमारे साथ इन्टर्न कर रहीं श्रद्धा तुलस्यान ने ये खबर लिखी है)

    follow whatsapp