Pilibhit News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद पीलीभीत की पूरनपुर नगर पालिका का भवन भगवामय हो गया है. भवन ही नहीं शहर में लगे सभी गेट भी भगवा रंग में रंग दिए गए हैं. पूरनपुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित भाजपा चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता के शपथ लेते ही नगर पालिका कार्यालय और नगर पालिका में लगे बड़े गेटों को भगवा रंग से पुतवाने का काम शुरू कर दिया गया था. पुताई का काम अब खत्म हो गया है. भगवा रंग रंगवाने को लेकर गुप्ता ने कहा कि यह उनकी जीत और धर्म का प्रतीक है.
ADVERTISEMENT
आखिर क्यों किया गया भगवा रंग?
जब भगवा रंग का भवन तैयार हो गया तो उसके बाद चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने अपने परिवार के साथ विधिविधान से पूजा पाठ की और मत्था टेक कर प्रवेश किया. नव निर्वाचित चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ‘जब हम कोई नया शुभ काम करने जाते हैं, जैसे गृह प्रवेश या कुछ भी नया तो हम साफ सफाई करा कर पूजा पाठ विधि विधान से करके भगवान का आशीर्वाद लेते हैं. इसलिए यहां भी हमने यही किया है. भगवा रंग हमारी जीत और धर्म का प्रतीक है.’
ADVERTISEMENT