UP News: गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग नहर स्थित है. इसे छोटा हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है. यहां मुकेश गोस्वामी नाम का पुजारी रहता था और पूजा-पाठ का काम करता था. मगर अब इस पुजारी मुकेश गोस्वामी की पुलिस को तलाश है. दरअसल इस पुजारी पर जो आरोप लगे हैं, उसे जान आपको भी इसपर गुस्सा आएगा.
ADVERTISEMENT
गंग नहर में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बना हुआ था. इसका इस्तेमाल महिला श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है. आरोप है कि पुजारी ने चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला ने चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा होने का आरोप लगाया. महिला का कहना था कि उसने चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा देखा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच की और मामले में केस भी दर्ज किया.
मोबाइल से सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखता था पुजारी
जांच में सामने आया है कि सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस आरोपी पुजारी के मोबाइल पर था. जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से आपत्तिजनक चीजें पाई गई हैं. दरअसल इस पूरे मामले में एक महिला और उसकी बेटी ने पुजारी की गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की थी. जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की जो पुलिस भी हैरान रह गई. बताया जा रहा है कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में से कई महिलाओं की रिकॉर्डिंग मिली है.
चेंजिंग रूम पर हुआ बुल्डोजर एक्शन
बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ प्रशासन ने चेंजिंग रूम पर भी बुल्डोजर एक्शन किया है और उसे तोड़ दिया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि इस चेंजिंग रूम को लगाने की इजाजत आरोपी ने प्रशासन से नहीं ली थी. ऐसे में ये चेंजिंग रूम अवैध तौर से बना हुआ था.
जांच में सामने आया है कि जिस पुजारी मुकेश गोस्वामी पर चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा होने का आरोप लगा है, उसके ऊपर पहले से ही 4 केस दर्ज हैं. मगर मामला का खुलासा होते ही आरोपी फरार हो गया है और पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 2 टीमों का गठन किया है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर (डीसीपी देहात) विवेक चंद्र यादव ने बताया, यहां चेंजिंग रूम बना हुआ था. पुजारी मुकेश गोस्वामी यहां पुजा-पाठ करवाते थे. आरोप है कि पुजारी ने चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया था. एक महिला और उनकी बेटी ने पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की थी. मामला गंभीर था तो पुलिस ने फौरन मामले की जांच की. जांच में चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा पाया गया. जांच में ये भी सामने आया कि पुजारी के मोबाइल पर इसका सीधा एक्सेस था.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, महिला ने मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुजारी फरार है. मगर पुलिस की 2 टीमें उसे खोज रही हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे पहले भी मुकेश गोस्वामी नाम के पुजारी के खिलाफ 4 केस दर्ज हैं. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT