Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रचंड गर्मी के बीच तपस्या कर रहे एक 70 वर्षीय साधु की मौत हो गई है. भीषण गर्मी के बीच यह साधु एक अनुष्ठान के तहत आग जलाकर तीन दिनों के लिए ध्यान कर रहे थे. साधु ने तपस्या के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली थी. वहीं तापमान बढ़ने से साधु की हालत बिगड़ गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
'पागल बाबा' कर रहे थे कठिन तपस्या
बता दें कि अग्नि के बीच में बैठकर तप कर रहे संत के दर्शन के लिए इलाके के लोग भी पहुंच रहे थे. लेकिन जब तपस्या के दौरान अचानक हालत बिगड़ी तो स्थानीय ग्रामीण संत को लेकर जब तक जिला अस्पताल पहुंचे तब तक मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी मिलने पर सीडीओ और एसडीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे और संत के सेवादारों से मामले की जानकारी ली.
तपस्या के बीच बिगड़ी हालत
दरअसल, अमेठी जिले के शिव धाम सगरा महाकाल के रहने वाले संत पागल बाबा पंचाग्नि तपस्वी ने अमेठी से संभल आकर प्रशासनिक अधिकारियों से तपस्या करने के लिए अनुमति ली थी. जिसके बाद से संत पागल बाबा कैला देवी थाना इलाके के बेनीपुर चक गांव में अपने चारों तरफ अग्नि प्रज्जवलित करके और धूनी लगाकर विश्व शांति,नशा मुक्ति और गर्मी से राहत दिलाने के लिए 23 मई से तपस्या कर रहे थे. रोजाना सुबह से लेकर शाम तक अग्नि के बीचों बीच संत पागल बाबा की तपस्या चलती थी. भयंकर तापमान के बाबजूद अग्नि के बीचों बीच संत पागल बाबा की कठिन तपस्या की जानकारी इलाके के लोगों को मिली तो धीरे धीरे इलाके के लोग भी संत पागल बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे.
हो गई मौत
वहीं रविवार को रोजाना की तरह पागल बाबा ने चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित कराकर तपस्या शुरू की थी. लेकिन रविवार दोपहर में संत पागल बाबा की अचानक तबियत बिगड़ गई. सेवादार गजराज सिंह ने संत पागल बाबा की हालत बिगड़ी हुई देखकर पानी पिलाया. जिसके बाद सेवादार आनन फानन में संत पागल बाबा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पागल बाबा की रास्ते में ही मौत हो गई. जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर ने भी संत पागल बाबा को मृत घोषित कर दिया. तपस्वी संत पागल बाबा की मौत की जानकारी मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी भारत मिश्रा और एसडीएम विनय मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंच गए और तपस्वी संत पागल बाबा के सेवादार से मामले की जानकारी ली. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी संत की मौत के मामले में जांच पड़ताल कर रहे है.
ADVERTISEMENT