संभल: शौच के लिए जंगल गया था शख्स, इस बीच सांड ने उसपर किया हमला, हुई दर्दनाक मौत

अभिनव माथुर

• 05:48 AM • 13 Nov 2022

Sambhal News: यूपी के संभल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: यूपी के संभल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह जंगल में शौच के लिए गए एक शख्स पर आवारा सांड ने हमला कर दिया. आवारा सांड के हमले के बाद शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, असमोली थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव निवासी अकबर हुसैन रविवार सुबह तड़के शौच के लिए जंगल में गया था. अकबर हुसैन जैसे ही शौच के लिए जंगल में पहुंचा, इसी बीच गांव के आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया. सांड के हमले के बाद अकबर ने शोर मचाया, तो लोग जंगल की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन जब तक ग्रामीण आवारा सांड के हमले में बुरी तरह घायल हो गया था.

इसके बाद ग्रामीण आनन-फानन में घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी असमोली थाना पुलिस को दी है.

संभल में इमरान मसूद का छलक पड़ा दर्द! बोले-‘जबरदस्त तरीके से सपा में बेइज्जत किया गया’

    follow whatsapp