यूपी के अमरोहा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, रेहरा थाना इलाके के गंगेश्वरी में शुक्रवार को संभल जिले का अक्षय नामक युवक अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. इस बात की भनक अक्षय की कथित प्रेमिका ममता को लग गई. मौके पर पहुंची ममता ने पहले तो बग्गी पर बैठे अक्षय को घेर लिया, फिर बारातियों और दुल्हन पक्ष के लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. खबर है घटना को होते देख अक्षय बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. इसके बाद ममता और दुल्हन के परिजनों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरे मामले को
आपको बता दें कि अमरोहा स्थित रहरा थाना इलाके के गंगेश्वरी के रहने वाले कलुआ ने अपनी बेटी जूली की शादी संभल के दरियापुर गांव निवासी धर्म सिंह के बेटे अक्षय से तय की थी. दोनों पक्षों के बीच 22 अप्रैल को बारात लाने की सहमति बनी. जैसे ही शुक्रवार को बारात लड़की के गांव पहुंची, वैसे ही संभल के सूजातपुर गांव की रहने वाली अक्षय की कथित प्रेमिका ममता आ धमकी.
इसके बाद ‘प्रेमी’ को दूल्हा बना देख ममता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. हंगामे के बीच ममता ने कहा, “जो दूल्हा बना है उससे मेरे 4 साल से संबंध हैं. मैं उसी से ही शादी करूंगी.” प्रेमिका के अनुसार उसका अक्षय से 2018 से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और वह उसके घर भी आता था.
इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. ‘प्रेमिका’ ममता वापस अपने घर चली गई है और दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों ने पंचायत करके मामला निपटा लिया है.
अमरोहा: नग्न अवस्था में घर पर पड़ी मिली महिला की लाश, पति ने जताई रेप-हत्या की आशंका
ADVERTISEMENT